Diwali Shayari For Indian Army Soldiers in Hindi & Images

Indian army diwali shayari in hindi For Soldiers, Best Shayari For indian Army in English, Diwali Shayari For Indian Army Images, भारतीय सेना के लिए दिवाली की शुभकामनाये

इस सबसे बड़े खुशी के मौके पर भारतीय सेना को कैसे भूल सकते है. भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना के युवानो बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए खड़े है ताकि हम यहाँ खुसी से जीवित रह सके. और इसके बदले हमारा भी फर्ज बनता है की उसको याद करे उसका सन्मान करे और दुसरो के साथ साथ उसका भी एक स्टेटस रखे ताकि सबको प्रेरणा मिले और देश के प्रति प्यार बना रहे.

तो इस दिवाली पर हम उसमे सम्मान के लिए क्या कर सकते है? ऐसे सोचने से बदले ऐसा सोचो के क्या क्या नहीं कर सकते, बहोत कुछ कर सकते है. जैसेकि उसके लिए एक दीवालिका तोफा भेज के आभार व्यक्त कर सकते है, देश की सेना में गए हुए जवानो के माता-पिता को बधाई देते है, बॉर्डर के पास रहने वाले उसको मिलके धन्यवाद कर सकते है और उसको दिवाली और नए साल की शुभकामना दे सकते है.

इसके अलावा देशवासियो आपने इस दिवाली के त्योवहार में उसको भी शामिल करे और इंडियन आर्मी के लिए दिवाली स्टेटस रखे. इसमें हम भी आपकी मदद करेंगे इस पोस्ट में बेस्ट स्टेटस का लिस्ट लेके आये है ताकि हम सब मिले उसे दिल से धन्यवाद दे सके.

Happy Diwali Wishes For Indian Army Solider – Quotes, Shayari, Status

अपने देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देने वाले सभी फौजी भाइयों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। 💐💐

24 अक्टूम्बर की तारीख है

आया है दिवाली का पर्व,

मेरे देश के जवानों पर मुझे है बहुत गर्व।

झुक जाते है ये सार हमेसा देश के वीरो के सम्मान में,

क्युकी एक वीर सिपाही जान लुटा देता के देश के सम्मान में,

जय हिन्द. दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

अपनों से रहकर दूर बॉर्डर पर मना रहे हैं दिवाली, दुआ करता हूं महालक्ष्मी से सभी फौजियों के घर आए खुशहाली। Happy Diwali to Soldiers 💐💐

जख्मी हो जाए पर कभी झुकते नहीं है,

यह फौजी है जो कभी रुकते नहीं है।

हैप्पी दिवाली

घर पर बैठा परिवार कर रहा है इंतजार,

यह फौजी सरहद पर मना रहे हैं

अपना दिवाली का त्यौहार।

Best Diwali Status For Indian Army in English

Only daughter doesn’t leave home, sir. Some sons even leave the house, so that our country is safe.. HAPPY DIWALI

I will wave the Flag on the chest of the enemy, either I will come again wrapped in the Flag.. HAPPY DEEPAWALI

Till then you will be in fun, as long as our youth remain in the army..

Happy Diwali Quotes for Indian Soldiers in Hindi

हम तभी सुरक्षित है जब हमारा वतन सुरक्षित है, और वतन तभी सुरक्षित है जब के जवान सुरक्षित है जय हिन्द . हैप्पी दिवाली ..

हाथों में लगाने मेहंदी

मंगेतर कर रही है इंतजार,

कब आए घर कब हो अपनी दिवाली और

गले में बंधे मंगलसूत्र का हार।

हमारी सेना की ऐसी है वीरता की गाथाएं,

जब सुनाने बैठ जाएं तो कई दिन लग जाएं,

दीपावली के शुभ अवसर पर सभी सेना के जवानों को

दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

देश की सेना जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं

मान मिले सम्मान मिले,

सुख – संपत्ति का वरदान मिले.

क़दम-क़दम पर मिले सफलता,

सदियो तक पहचान मिले,

आप सभी फौजी भाईयो को और आपके परिवार के सभी सदस्यों को मेरे व मेरे परिवार कि ओर से दीपावली की बहुत बहुत बधाई.

हार को भी जीत मानकर हौसलों से आगे बढ़ते हैं, यह सेना के जवान हैं जो सीधा दुश्मनों के जान पर चढ़ते हैं। सभी जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं! 💐💐

देश के लिए जीना और देश के लिए मरना ही उनका सर्वोच्च धर्म है। मेरा सभी फौजी भाइयों और जवानों को दिल से नमन और दिवाली की बधाई।

पास ना होकर होकर भी हमारे साथ होता है,

वो फौजी होता है जो सबसे खास होता है।

Happy Diwali 2022

Diwali Status for Army in Hindi

मेरे प्यारे दोस्तो

मत भुलो आजादी को

मत भूलो वीर सपूतों को

ये जँग अभी जारी है आपका अपना

इंकलाब जिंन्दाबाद. हैप्पी दिवाली

देश के वीर लुटा देते है अपनी जान देश के शान में.. इसलिए तो हमेसा से सर झुकता है फौजियों के सम्मान में. हैप्पी दिवाली…

रात दिन देश की सुरक्षा में लगे हमारे सैनिकों की बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती है और आगे बढ़ाती है। सभी सैनिकों को दिवाली की ढेर सारी मुबारकबाद!

Don’t forget to check this: 99+ दिवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi 2022

Best Diwali Shayari SMS for Indian Army Soldiers in Hindi

मेरी और मेरे पूरे परिवार की तरफ से सभी फौजी भाइयों को व उनके परिवार वालों को तहे दिल से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, जय इंडियन आर्मी. जय हिंद और सभी शहीदों को सादर नमन

देश को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने, आगे बढ़ाने, सुरक्षित रखने तथा अनेक प्राकृतिक आपदाओं प्राकृतिक आपदाओं अपने योगदान से भारतीय सेना हमें गौरवान्वित करती है। मैं भारतीय सेना को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामना देता हूं।

दीपावली के शुभ अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं। देश की सेना ही देश की आन, बान और शान है। Happy Deepawali to Indian Army 💐💐

Deepawali Messages Greetings to Soldiers in Hindi

मेरे सभी देशेवाशियो की ओर से सभी फ़ौजी भाईयो को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं, भगवान से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हु की वो आप के हरपल साथ रहे, और आप की रक्षा करे, जय जवान जय किसान…हैप्पी दिवाली…

हम सबके जीवन में खुशियां भरते फौजी होते हैं सबसे महान, देश सेवा सबसे बड़ा धर्म उनके लिए अपनी जान भी कर देते हैं कुर्बान। HAPPY DIWALI TO SOLDIERS 💥🌟🌠🎊

कितनी भी हवाबाजी कर ले नेता पर बराबरी नहीं कर सकते सेना की, कौवे की कितनी भी तारीफ कर ले पर प्रशंसा होती है हमेशा कोयल मैना की। Happy Deepawali to Our Army 💐💐

हम सबकी दीवाली रोशन है क्योंकि हमारी रक्षा के लिए शरद पर कोई खड़ा है जो दिन रात हमारी रक्षा करता है। happy diwali to army man 💐💐

हमारे देश के जवान हमारे लिए बहुत कुछ करते है और हमे भी कुछ करके दिखाना चाहिए, इस मोके पर आप भी एक स्टेटस रखे और उसको सन्मान दे. इस पोस्ट को आपके दोस्तों, परिवार जानो के साथै शेयर करे और अपना फुर्ज निभाए

Latest article

Categories

More article